मधेपुरा में क्रिसमस का पर्व पूरे उल्लास, श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव के अवसर पर मधेपुरा शहर स्थित ब्रदेन इन काइस्ट चर्च को रंग-बिरंगी लाइटों और आकर्षक क्रिसमस ट्री से भव्य रूप से सजाया गया। चारों ओर मेरी क्रिसमस की शुभकामनाओं और कैरल गीतों की मधुर धुनों से माहौल भक्तिमय और आनंदमय बना रहा। गुरुवार की सुबह चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग शामिल हुए। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों में क्रिसमस को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। पादरी रघु मुर्मू ने प्रभु यीशु के जीवन, प्रेम, करुणा, त्याग और मानवता के संदेशों पर प्रवचन दिया। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु का संदेश आज भी समाज को प्रेम, शांति और भाईचारे के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। आधी रात विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया क्रिसमस की रात आधी रात को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसके बाद केक काटा गया और लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान बच्चों और युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। सांता क्लॉज की वेशभूषा में बच्चों ने लोगों को टॉफी और उपहार बांटकर खुशियां साझा कीं। रिश्तेदारों व मित्रों के साथ मिलकर पर्व की खुशियां मनाई गईं क्रिसमस के अवसर पर घरों में विशेष पकवान बनाए गए और रिश्तेदारों व मित्रों के साथ मिलकर पर्व की खुशियां मनाई गईं। वहीं, इस त्योहार ने मधेपुरा में आपसी भाईचारे और सौहार्द की भी सुंदर मिसाल पेश की। विभिन्न समुदायों के लोग चर्च पहुंचकर एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए। लोगों ने कहा कि क्रिसमस केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि प्रेम, शांति और मानवता का संदेश देने वाला त्योहार है, जो समाज को जोड़ने और आपसी सद्भाव को मजबूत करने का कार्य करता है।
https://ift.tt/cC5emPS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply