कटिहार के नवपदस्थापित जिलाधिकारी अभिषेक द्विवेदी ने पदभार ग्रहण करने के बाद प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में सक्रियता दिखाई है। उन्होंने जिले के विभिन्न प्रखंडों में अंचल एवं प्रखंड कार्यालयों का निरीक्षण कर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का आकलन किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी पात्र लाभार्थी को योजनाओं से वंचित न रखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाना है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कटिहार सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी ध्यान केंद्रित इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कटिहार सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल जिले का प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र है और यहां आने वाले मरीजों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। सुविधाओं में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी उन्होंने आश्वासन दिया कि अस्पताल में इलाज, दवाइयों, जांच एवं अन्य जरूरी सुविधाओं में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य को एक महत्वपूर्ण विषय बताते हुए कहा कि वे स्वयं समय-समय पर अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर उचित प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी कटिहार सदर अस्पताल में लंबे समय से एक ही पद पर जमे अधिकारियों के संबंध में पूछे जाने पर जिलाधिकारी अभिषेक द्विवेदी ने कहा कि इस विषय पर संज्ञान लिया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर उचित प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। जनता की समस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता उन्होंने बताया कि वे लगातार अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा कर रहे हैं और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की हिदायत देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
https://ift.tt/0FifGVj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply