कटिहार के जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने बरारी, समेली और कुर्सेला प्रखंड-सह-अंचलों तथा कुर्सेला और बरारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) का विस्तृत भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शासन व्यवस्था को दक्ष और पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण की शुरुआत में, जिलाधिकारी ने RTPS (लोक सेवा का अधिकार) काउंटर का अवलोकन किया। उन्होंने जाति, आय, निवास और पेंशन से संबंधित लंबित ऑनलाइन आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारियों और वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे हर 15 दिन में इन काउंटरों का स्वयं निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी आवेदन अनावश्यक रूप से लंबित न रहे। समयबद्ध तरीके से ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश इसके बाद, उन्होंने रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सभी ऑफलाइन दस्तावेजों को समयबद्ध तरीके से ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया। प्रखंड और अंचल परिसरों की स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए, उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को परिसर की चारदीवारी की उचित घेराबंदी और जनसुविधाओं में कोई कमी न होने देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन कटिहार को कुर्सेला और बरारी के पीएचसी केंद्रों में सभी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने और मरीजों को कोई समस्या न होने देने के लिए भी निर्देशित किया। प्रशासनिक मामलों को अगले 15 दिनों के भीतर निपटाने के सख्त निर्देश जिलाधिकारी ने अंचल और प्रखंड कार्यालयों में रखी गई विभिन्न पंजियों, जैसे रोकड़ पंजी आदि, का भी विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी लंबित प्रशासनिक मामलों को अगले 15 दिनों के भीतर निपटाने के सख्त निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यूनतम 20 आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा करें बाल विकास सेवाओं की निगरानी के संबंध में, उन्होंने प्रखंड बाल विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यूनतम 20 आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा करें। साथ ही, प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर पेयजल और नल कनेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई.डी. को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।
https://ift.tt/ozb1lq5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply