कटिहार नगर निगम के प्रशाल भवन में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (PM SVANIDHI) योजना को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महापौर उषा देवी अग्रवाल ने की। बैठक में योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को मिलने वाले ऋण की प्रगति और इसमें बैंकों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। वेंडर्स को न दौड़ाया जाए- महापौर महापौर उषा देवी अग्रवाल ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स जब भी बैंक जाएं, उन्हें अनावश्यक रूप से इधर-उधर न दौड़ाया जाए और सभी पात्र वेंडर्स का लोन समय पर स्वीकृत किया जाए। उन्होंने कहा कि PM SVANIDHI योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे व्यवसायियों को आत्मनिर्भर बनाना है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोन धारक वेंडर्स की पहचान का सुझाव बैठक में उप महापौर ने सुझाव दिया कि जिन वेंडर्स को PM SVANIDHI योजना के तहत लोन मिल चुका है, उन्हें संबंधित बैंक और शाखा के नाम के साथ एक विशेष लोगो या पहचान चिन्ह दिया जाए। इससे लोन धारक वेंडर्स की पहचान आसान होगी और आगे की प्रक्रिया में उन्हें सुविधा मिलेगी। बैंकों से लक्ष्य पूरा करने की अपील इस अवसर पर अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक (LDM) ने सभी बैंकों और शाखाओं को निर्देश दिया कि पात्र आवेदनों की शीघ्र जांच कर अधिक से अधिक वेंडर्स को लोन स्वीकृत किया जाए। उन्होंने बैंकों से योजना के लक्ष्यों को गंभीरता से लेने की अपील की। 10 हजार आवेदनों का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश वहीं नगर आयुक्त संतोष कुमार ने कहा कि PM SVANIDHI योजना के अंतर्गत 10,000 आवेदनों का निर्धारित लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाए। इसके लिए नगर निगम और बैंकों के बीच बेहतर समन्वय से कार्य करने का निर्देश दिया गया। अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद बैठक में नगर प्रबंधक, सिटी मिशन प्रबंधक सहित नगर निगम के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि PM SVANIDHI योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
https://ift.tt/xrsTi0J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply