कटिहार पुलिस ने नए साल से पहले शराब तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक सीएनजी ऑटो से बंगाल निर्मित विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त की गई है। इस मामले में ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई बैंगना रेलवे फाटक के पास गुप्त सूचना के आधार पर की। सूचना मिली थी कि एक सीएनजी ऑटो में अवैध शराब लाई जा रही है। मुफस्सिल थाना पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। चालक पुलिस को देखकर भागने लगा इसी दौरान एक संदिग्ध सीएनजी ऑटो आता दिखा, जिसका चालक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। ऑटो की तलाशी लेने पर उसके अंदर बड़ी मात्रा में बंगाल निर्मित विदेशी शराब छिपाई हुई मिली। पुलिस ने मौके से ऑटो को भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार चालक की पहचान छोटू के रूप में हुई है, जो शराब तस्करी में शामिल था। शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई मुफस्सिल थाना पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ बिहार शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे किसे पहुंचाया जाना था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नए साल के अवसर पर शराब तस्करों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अवैध शराब के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस फिलहाल इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।
https://ift.tt/P1psx0O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply