कटिहार नगर निगम क्षेत्र के मिर्चाईबाड़ी ITI के समीप पिछले नौ दिनों से चल रही श्री राम कथा का शुक्रवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। इस दौरान हजारों भक्तों ने कथा का श्रवण किया और महाप्रसाद ग्रहण किया। यह नौ दिवसीय श्रीराम कथा आईटीआई कॉलेज के समीप निगम पार्षद मनीष घोष उर्फ बिट्टू घोष के आवासीय परिसर में आयोजित की गई थी। कथा के प्रमुख यजमान सुशील कुमार साह थे। हरिद्वार से पधारीं प्रसिद्ध कथावाचक श्री राधा किशोरी जी ने नौ दिनों तक भगवान राम के विविध स्वरूपों और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श जीवन का विस्तृत वर्णन किया। भगवान श्रीराम के चरित्र, नीति, धर्म, त्याग और आदर्शों का वर्णन किया कथावाचक श्री राधा किशोरी जी ने भगवान श्रीराम के चरित्र, नीति, धर्म, त्याग और आदर्शों का वर्णन किया। उन्होंने अपने प्रवचनों में कहा कि जीवन में मर्यादा, संयम और सत्य की राह पर चलकर ही धर्म की रक्षा संभव है। इस कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को ईश्वर भक्ति, सदाचार और धर्म पालन के विभिन्न सूत्रों से अवगत कराया गया। कथा स्थल पर प्रतिदिन भजन-कीर्तन और राम नाम के उच्चारण से वातावरण भक्तिमय बना रहा। नौ दिनों तक भक्ति का माहौल बना रहा स्थानीय निवासियों के अनुसार, मिर्चाईबाड़ी क्षेत्र में नौ दिनों तक भक्ति का माहौल बना रहा। सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जिन्होंने कथा का श्रवण किया। शुक्रवार को पूर्णाहुति के अवसर पर विशेष हवन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने आहुति देकर परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। ऐसे धार्मिक अनुष्ठान समाज में देते हैं सकारात्मक संदेश इस कथा के आयोजन में निगम पार्षद मनीष घोष उर्फ बिट्टू घोष, रवि घोष, समाजसेवी बबन झा, विकास कुमार, सोनू कुमार और गौतम कुमार यादव सहित कई स्थानीय निवासियों का विशेष योगदान रहा। आयोजकों ने बताया कि ऐसे धार्मिक अनुष्ठान समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और लोगों को संस्कार, नैतिकता तथा आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करते हैं। कथा के समापन के बाद श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया गया।
https://ift.tt/ldXeJgr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply