कटिहार के मिर्ची बड़ी वार्ड संख्या 5 स्थित ITI मोड़ के पास वार्ड पार्षद मनीष कुमार घोष उर्फ बिट्टू घोष के आवासीय परिसर में बुधवार, 26 नवंबर से नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ हो रहा है। हरिद्वार से पहुंची कथा व्यास देवी राधा किशोरी अपनी भजन मंडली के साथ राम कथा का वाचन करेंगी। यह कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। 14×40 फीट का फूलों से सजा मंच तैयार किया आयोजन समिति से जुड़े सक्रिय सदस्य बिट्टू घोष ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन स्थल पर 14×40 फीट का फूलों से सजा मंच तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त, 5000 वर्ग फीट में विशाल टेंट पंडाल और तोरण द्वार भी बनाए गए हैं। 3000 लोगों के लिए दरी और कालीन बिछाई गई भक्तों के बैठने के लिए 3000 लोगों के लिए दरी और कालीन बिछाई गई है, जबकि 500 कुर्सियों की भी व्यवस्था है। आयोजन स्थल के चारों ओर साफ-सफाई और प्रकाश की उचित व्यवस्था की गई है। शुद्ध पेयजल के साथ होमगार्ड मैदान के पास 6 स्थायी और 2 अस्थायी शौचालयों का भी प्रबंध किया गया है। मानव जाति के कल्याण के लिए श्रीराम कथा का आयोजन आयोजन समिति के मुख्य सदस्य सुशील कुमार शाह, बबन झा, सोनू कुमार और शंकर शाह इस आयोजन को लेकर उत्साहित हैं। सुशील कुमार शाह ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि परिवार, समाज और समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए श्रीराम कथा का आयोजन हो। व्यास पीठ की विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी उन्होंने आगे कहा कि उन्हें जीवन में जो कुछ प्राप्त होना था, वह सब मिल चुका है और अब वे अपना जीवन भगवान श्रीराम के चरणों में उनकी सेवा और भक्ति में अर्पित करना चाहते हैं। अयोध्या से पहुंचे पुरोहित अंकित मिश्रा द्वारा व्यास पीठ की विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी। इसके बाद हृदय गंज आवासीय परिसर से एक शोभायात्रा आयोजन स्थल तक पहुंचेगी, जिसमें कथा व्यास राधा किशोरी रथ पर सवार होंगी।
https://ift.tt/Aior1uZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply