कटिहार के मनसाही थाना पुलिस ने मीरकाहा गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मीरकाहा गांव में एक व्यक्ति ने अवैध हथियार छिपाकर रखे हैं। सूचना के आधार पर मनसाही थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ तत्काल छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ग्राम मीरकाहा निवासी 30 वर्षीय मो. आरिफ के घर से 2 देसी कट्टे, 14 तलवारें, 6 चोरी की मोटरसाइकिलें और 1 फाइटर बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से आरोपी मो. आरिफ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी बरामद सभी सामग्रियों को जब्त कर लिया गया है और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कटिहार के एएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन हथियारों और चोरी की मोटरसाइकिलों का उपयोग किस उद्देश्य से किया जाता था और इस पूरे नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।
https://ift.tt/gcvFVjo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply