कटिहार के फलका थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम स्टेट हाइवे-77 पर एक सड़क दुर्घटना हुई। बरेटा विजयटोला गांव के पास हुई इस घटना में बाइक चालक की मौत हो गई। हादसे में टेंपू पर सवार एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ऑटो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हुई। इस दुर्घटना में विजयटोला निवासी बाइक ड्राइवर प्रमोद कुमार साह (30) की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो में सवार सालेहपुर निवासी महविश (16), सफीदा खातून (70), हाजरा (8), नजरा (4) और जाबिर (12) गंभीर रूप से घायल हुए। प्राथमिक उपचार के लिए CHC फलका पहुंचाया स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए CHC फलका पहुंचाया। घायलों का इलाज जारी है। निगरानी बढ़ाने और तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई करने की मांग यह क्षेत्र में एक दिन में हुई दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना थी। इससे पहले मेहशपुर चौक पर एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से स्टेट हाइवे-77 पर निगरानी बढ़ाने और तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
https://ift.tt/kZMnCd9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply