कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे-77 पर शुक्रवार देर शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मिल्की नवाबगंज स्थित महंत बाबा स्थान के समीप हुई। घायल युवकों की पहचान डुमरिया निवासी मिथुन कुमार सिंह (28) और मनीष कुमार (21) के रूप में हुई है। बताया गया कि दोनों युवक शादी के कार्ड बांटकर मोटरसाइकिल से कुरसेला से डुमरिया लौट रहे थे। इसी दौरान चांदपुर की ओर जा रही एक ट्रैक्टर से उनकी मोटरसाइकिल बेकाबू होकर टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक-ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त स्थानीय ग्रामीणों और कुरसेला पुलिस की सहायता से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरसेला पहुंचाया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद मिथुन कुमार की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें कटिहार के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बाइक और ट्रैक्टर दोनों को जब्त कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/7gmMfoR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply