बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कटिहार में सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के राष्ट्रपति और वहां की सरकार स्थिति को संभालने में विफल रही है, और देश अराजकता की ओर बढ़ रहा है। प्रसाद ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्याएं की जा रही हैं और लोगों को पेड़ से लटकाकर जिंदा जलाया जा रहा है। मामले में गंभीरता से कार्रवाई करने की मांग की उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करने की मांग की। प्रसाद ने कहा कि भारत सरकार इस घटनाक्रम पर नजर रख रही है, लेकिन वैश्विक स्तर पर बांग्लादेश का बहिष्कार किया जाना चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके। ‘वहां की सरकार भीड़ की कठपुतली बन चुकी’ तारकिशोर प्रसाद ने बांग्लादेश सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वहां की सरकार भीड़ की कठपुतली बन चुकी है, जिसके कारण ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। उन्होंने भारत सहित पूरी दुनिया से इन घटनाओं की निंदा करने और बांग्लादेश को राजनीतिक व कूटनीतिक स्तर पर अलग-थलग करने का आह्वान किया। ‘भारतीय जनता पार्टी न किसी को फंसाती है और न ही किसी को बचाती’ इसी क्रम में, उन्होंने कांग्रेस नेता अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर विपक्ष के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी। तारकिशोर प्रसाद ने स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी न किसी को फंसाती है और न ही किसी को बचाती है। उन्होंने कहा कि ED की कार्रवाई पूरी तरह स्वतंत्र है और यह किसी राजनीतिक दबाव में नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा कि ED का गठन कांग्रेस शासनकाल में हुआ था, न कि भाजपा सरकार के दौरान। इसलिए ED की कार्रवाई को राजनीतिक चश्मे से देखना गलत है। प्रसाद ने जोर देकर कहा कि जहां अपराध है, वहां जांच एजेंसियां अपना काम करेंगी।
https://ift.tt/CFcDB8p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply