कटिहार में नव वर्ष के आगमन का जश्न शुरू हो गया है। शहरवासी विभिन्न तरीकों से खुशियां मना रहे हैं, जिनमें खरीदारी, पिकनिक और गीत-संगीत के कार्यक्रम शामिल हैं। इसी कड़ी में, नगर निगम क्षेत्र के राम दरबार परिसर में बेदी शाइनिंग स्टार बैंड द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने उत्सव में चार चांद लगा दिए। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ नगर निगम की मेयर श्रीमती उषा अग्रवाल, संस्थान के निदेशक संतोष सिंह बेदी और स्मिता स्वरूप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बचपन से लेकर 55 वर्ष तक के लोगों ने संगीत की दुनिया में गोते लगाए। कीबोर्ड, फ्लूट, तबला, हारमोनियम और गायन का किया प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान, युवा, बच्चे और बुजुर्गों सहित विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी प्रस्तुतियां दीं। कड़ाके की शीतलहर के बावजूद, गीत-संगीत के इस आयोजन ने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया। प्रतिभागियों ने गिटार, कीबोर्ड, फ्लूट, तबला, हारमोनियम और गायन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मेयर उषा अग्रवाल ने कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों, बेदी शाइनिंग स्टार बैंड के कलाकारों, निदेशक और अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं। बेदी शाइनिंग स्टार के निदेशक संतोष सिंह बेदी ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर शहर की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. आशा डालमिया और डॉ. डी.के. भगत भी उपस्थित थे, जिन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाया। बेदी शाइनिंग स्टार संस्थान पिछले 12 वर्षों से विद्यार्थियों को न केवल संगीत की उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच भी मुहैया करा रहा है। संस्थान के कई छात्र बिहार सरकार के स्कूलों में संगीत शिक्षक के रूप में नियुक्त हो चुके हैं, जबकि अन्य पेशेवर कार्यक्रमों के माध्यम से अपने करियर में आगे बढ़ रहे हैं। संस्थान की संस्थापक स्मिता स्वरूप संगीत विशारद हैं और पेशेवर गायन से जुड़ी हैं। संतोष बेदी को ‘कटिहार गौरव’ से सम्मानित किया जा चुका है और वे एनएफ रेलवे जोनल प्रतियोगिता के विजेता भी रह चुके हैं।
https://ift.tt/2qYFhED
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply