कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र के भोगांव पंचायत अंतर्गत बौरा मिलीक गांव में एक ज्वेलरी दुकान में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर करीब 7 से 8 किलो चांदी के आभूषण चुरा लिए। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। बौरा मिलीक गांव स्थित ‘ताज ज्वेलर्स’ नामक दुकान को चोरों ने देर रात निशाना बनाया। दुकानदार के अनुसार, सुबह जब दुकान खोली गई तो शटर टूटा हुआ था और अंदर रखे चांदी के आभूषण गायब थे। सूचना मिलते ही पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। 8 किलो चांदी के आभूषणों की चोरी एएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि वादी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार कुल लगभग 8 किलो चांदी के आभूषणों की चोरी हुई है। सीसीटीवी फुटेज में चार नकाबपोश अज्ञात व्यक्ति दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसते दिख रहे हैं। वे चांदी का सामान झोलों में भरकर बाहर खड़े अपने साथियों को देते हैं और फिर सभी फरार हो जाते हैं। चोरों की पहचान कर रही पुलिस एएसपी ने आगे बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। कदवा थाना की एक विशेष टीम को इस मामले की जांच में लगाया गया है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में भय का माहौल है और वे सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/bszxARE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply