कटिहार में भूमिहीन, निर्धन, भिक्षुक और असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए 3420 कंबलों का वितरण किया जा रहा है। इस अभियान की औपचारिक शुरुआत जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने स्वयं रात्रि भ्रमण कर की। जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, काली मंदिर और रेन बसेरा सहित शहर के कई प्रमुख स्थानों का दौरा किया। उन्होंने ठंड से ठिठुरते जरूरतमंदों, बेसहारा और गरीब लोगों को स्वयं कंबल वितरित किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत गरीब, भूमिहीन और भिक्षुकों के जीवन स्तर में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने कंबल वितरण को ठंड के मौसम में गरीबों के लिए ‘संजीवनी’ बताया। कंबल मिलने के बाद जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ देखी गई। उन्होंने जिला प्रशासन और जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रात्रिकालीन भ्रमण जारी रखें और अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक ठंड से बचाव की सामग्री पहुँचाएँ। इस दौरान नगर आयुक्त नगर निगम कटिहार, अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार और प्रखंड विकास पदाधिकारी कटिहार सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://ift.tt/nuwqMEF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply