कटिहार में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक कैंडल मार्च आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम डालसा कार्यालय परिसर में राहत संस्था, जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन, जिला प्रशासन कटिहार, महिला एवं बाल विकास निगम, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से हुआ। इस अवसर पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष प्रभारी कटिहार, डालसा के सचिव श्री कमलेश सिंह देऊ, राहत संस्था की सचिव डॉ. फरजाना, परियोजना समन्वयक दानिश, विनय, संगीता, भवानी कुमारी उपस्थित रहे। उपस्थित सभी लोगों ने भारत को 2030 तक बाल विवाह मुक्त बनाने की प्रतिबद्धता के तहत शपथ ली। इसके बाद शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च के दौरान बाल विवाह के दुष्प्रभावों, बच्चों के अधिकारों और शिक्षा के महत्व से संबंधित संदेशों का प्रचार किया गया। लोगों को बाल विवाह रोकने के लिए महत्वपूर्ण आपातकालीन सेवा नंबरों 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) और 112 (पुलिस सहायता) की जानकारी भी दी गई। कैंडल मार्च और शपथ ग्रहण के बाद भी यह अभियान जारी रहेगा। 50 गांवों में कैंडल मार्च, विद्यालयों में जन-जागरूकता कार्यक्रम तथा स्वास्थ्यकर्मियों और जीविका दीदियों की मदद से जागरूकता पहल लगातार चलाई जा रही है। इसका उद्देश्य बाल विवाह रोकथाम का संदेश जन-जन तक पहुंचाना और भारत को बाल विवाह मुक्त राष्ट्र बनाना है।
https://ift.tt/3dhHazr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply