कटिहार जिले में कार्यरत ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्रों को पिछले नौ माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। इससे नाराज कचहरी सचिवों ने जिला प्रशासन से शीघ्र भुगतान की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर मानदेय नहीं मिला तो वे धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। एक महीने से जिला पंचायत कार्यालय के काट रहे चक्कर सचिवों का कहना है कि उन्हें पहले से ही बहुत कम मानदेय मिलता है, और मार्च से लगातार भुगतान लंबित होने के कारण परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। वे पिछले एक महीने से जिला पंचायत कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिल रहा है। कचहरी सचिवों का आरोप है कि जिला स्तर पर कार्यालयों के बीच फाइलों को अनावश्यक रूप से फंसा कर रखा गया है, जिसके कारण भुगतान रोका जा रहा है। जबकि विभागीय आदेश और नियमावली में निर्धारित मानदेय का स्पष्ट प्रावधान है और राज्य के अधिकांश जिलों में भुगतान हो चुका है। सचिवों ने स्पष्ट किया है कि यदि प्रशासन ने समय रहते इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं किया तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर हरेंद्र कुमार राय, परमानंद कुमार, मुस्ताक आलम, मुकेश राय, संजय कुमार मिश्रा, पंकज कुमार, शंकर सुमन, मोहम्मद मुस्ताक, वंदना कुमारी, शकुंतला देवी, राजा कुमार, अजल कुमार, नीति रानी गुप्ता, रमेश कुमार, कंचन कुमारी, पूजा भारती, आंटी कुमारी, कोमल मुस्कान, गौतम कुमार, शंकर राय, सुनील कुमार दास, किरण कुमारी और लता कुमारी सहित कई ग्राम सचिव शामिल हुए।
https://ift.tt/l1I8UPj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply