कटिहार के कारीगरों को अब खाड़ी देशों और यूरोप में रोजगार के अवसर मिलेंगे। सदर प्रखंड के हृदयगंज में ‘तारा टेक्निकल ट्रेड सेंटर’ का उद्घाटन किया गया है, जो स्थानीय श्रमिकों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण और परीक्षण के बाद विदेश भेजेगा। इस सेंटर का विधिवत उद्घाटन मेयर उषा देवी अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर समाजसेवी कृष्ण कुमार सिंह, राजीव रंजन, प्रिंस कुमार, नागेंद्र कुमार सहित सेंटर से जुड़े अधिकारी और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विश्व स्तर पर दिलाएगा पहचान उद्घाटन के दौरान मेयर उषा अग्रवाल ने कहा कि कटिहार के मजदूरों में भरपूर प्रतिभा है, उन्हें बस एक सही मंच की आवश्यकता थी। यह सेंटर बड़ी संख्या में युवाओं के रोजगार के सपनों को पूरा करेगा और उन्हें विश्व स्तर पर पहचान दिलाएगा। यह ट्रेड सेंटर इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, पाइप फिटर, वेल्डर, स्टील फिक्सर, सेंटरिंग कारपेंटर, फर्नीचर कारपेंटर, वॉल पेंटर और ड्राइवर जैसे विभिन्न ट्रेडों से जुड़े कामगारों की कुशलता का परीक्षण करेगा। सफल उम्मीदवारों को गल्फ और यूरोपीय देशों में वर्किंग वीजा पर भेजा जाएगा। दरभंगा में पहले से हो रहा संचालित सेंटर के डायरेक्टर इमामुद्दीन शाह ने बताया कि तारा टेक्निकल ट्रेड सेंटर पहले से ही दरभंगा में सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। अब कटिहार के युवाओं को भी इसका लाभ मिलेगा। जल्द ही नए बैच शुरू किए जाएंगे और इच्छुक अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन केंद्र पर किया जाएगा।
https://ift.tt/j91ihka
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply