कटिहार में मंगलवार को संयुक्त कृषि भवन के मैदान में चार दिवसीय ‘जिला स्तरीय कृषि सह यांत्रिकीकरण मेले’ का शुभारंभ हुआ। जिला प्रशासन और कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस मेले का मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि उपकरणों और नई तकनीकों से परिचित कराना है। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता बिनोद कुमार, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) मिथिलेश कुमार और पूर्व सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने अतिथियों को पौध भेंट किया। आधुनिक तकनीकों के उपयोग पर दिया जोर मंच से नेताओं और अधिकारियों ने किसानों को संबोधित किया। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने और खेती में आधुनिक तकनीकों के उपयोग पर विशेष जोर दिया। अतिथियों ने विश्वास व्यक्त किया कि यह चार दिवसीय मेला जिले के दूरदराज के क्षेत्रों से आए किसानों के लिए सीधा लाभदायक सिद्ध होगा। मेले में सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के दावे भी अपर्याप्त साबित हुए। वाहनों की पार्किंग के लिए कोई निश्चित स्थान निर्धारित नहीं था, जिसके कारण लोग मनमाने ढंग से गड़िया खड़ी कर रहे थे। मेले के मुख्य परिसर में, जहां किसानों की भीड़ थी, वहां दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें अव्यवस्थित रूप से खड़ी मिलीं। मेले में बुनियादी सुविधाओं की कमी मेले के लाखों रुपए के बजट से होने वाले इस आयोजन में छोटी-छोटी बुनियादी सुविधाओं की कमी चर्चा का विषय बनी रही। उपस्थित लोगों का कहना था कि यदि बीच मेले में गाड़ियां खड़ी रहेंगी और बैठने की व्यवस्था सही नहीं होगी, तो चार दिनों तक चलने वाले इस मेले में स्थिति और भी भयावह हो सकती है।
https://ift.tt/QKX3IUC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply