कटिहार के कुरसेला नगर पंचायत स्थित पावर हाउस के समीप शनिवार को कानू हलवाई समाज द्वारा इष्ट देव महात्मा गणिनाथ गोविंद का भव्य पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आस्था और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिला। पूजनोत्सव में कानू हलवाई समाज के सैकड़ों श्रद्धालु पारंपरिक परिधानों में एकत्र हुए। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ हुई। पुजारियों और भगतों ने पूर्ण विधि-विधान से महात्मा गणिनाथ गोविंद की पूजा-अर्चना संपन्न कराई। शोभायात्रा मार्ग पर स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया पूजन के उपरांत एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों की गूंज, जयकारों की ध्वनि और आकर्षक सजावट ने पूरे क्षेत्र को उत्सवमयी बना दिया। शोभायात्रा मार्ग पर स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया। समाज की एकता और परंपरा को बनाए रखने का एक महत्वपूर्ण माध्यम श्रद्धालुओं ने बताया कि यह वार्षिक आयोजन समाज की एकता और परंपरा को बनाए रखने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उनका मानना है कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का अवसर मिलता है। पूजनोत्सव समाज की आस्था और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बना कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ रही और सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया। लोगों ने अपने इष्ट देव से घर-परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। यह पूजनोत्सव समाज की आस्था और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बना।
https://ift.tt/RNZ9PjJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply