कटिहार में अवैध हथियार से फायरिंग और उसकी ट्रेनिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार देर शाम से तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक दूसरे को पिस्तौल चलाना सिखाते हुए दिख रहा है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ नगर थाना में केस दर्ज कर लिया है। वायरल वीडियो कटिहार नगर थाना क्षेत्र के हबीब नगर रामपाड़ा का बताया जा रहा है। वीडियो में एक सुनसान जगह पर एक युवक पिस्तौल लेकर दूसरे युवक को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है। युवक ने 2 राउंड की फायरिंग वीडियो में आरोपी युवक यह कहते हुए सुनाई देता है, “देखो ऐसे गोली फूटता है,” और फिर दो राउंड फायरिंग करता है। साथ मौजूद दूसरा युवक उससे पूछता है, “दाना चढ़ा है?” इसके बाद एक बार फिर फायरिंग होती है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने यह वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था। वीडियो सामने आने के बाद कटिहार पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। नगर थाना पुलिस के अनुसार, जांच में फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान मोहम्मद समीर आलम उर्फ मोनू शेख के रूप में हुई है। वह मोहम्मद मुफिक, का पुत्र है और हबीब नगर रामपाड़ा, कटिहार का निवासी है। वीडियो के आधार पर FIR दर्ज इस वीडियो के आधार पर नगर थाना में कांड संख्या 1233/25, दिनांक 21 दिसंबर 2025 को भारतीय न्याय संहिता 2023 की विभिन्न धाराओं, आर्म्स एक्ट की धारा 27/35 और आईटी एक्ट की धारा 66(f) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि फरार अभियुक्त मोहम्मद समीर आलम उर्फ मोनू शेख का नगर थाना में पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 1216/25, भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 126(2), 115(2), 109, 303(2), 352, 351(2), 351(3), 3(5) के तहत एक और मामला दर्ज है।
https://ift.tt/FYL96HJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply