कटिहार में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। मंगलवार को कुरसेला प्रखंड स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग NH-31 पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क किनारे किए गए अवैध कब्जों को हटाकर हाईवे को साफ किया गया। NH-31 पर लंबे समय से जाम की गंभीर समस्या बनी हुई थी। सड़क किनारे दुकानों और अस्थायी ढांचों के कारण वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही थी, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता था। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया। बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माणों को ध्वस्त कराया अभियान के दौरान अंचल पदाधिकारी अनुपम, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी प्रियंका, कार्यपालक पदाधिकारी और कुरसेला थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को पूर्व में दी गई चेतावनी का हवाला देते हुए बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माणों को ध्वस्त कराया। किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा प्रशासन के इस अभियान से हाईवे पर यातायात सुचारू होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनहित में ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
https://ift.tt/InWimBb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply