DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कटिहार में अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारी:डीएम-एसपी ने सेना भर्ती निदेशक के साथ स्थल का निरीक्षण किया

कटिहार में आगामी अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियों का बुधवार को जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी और सेना भर्ती निदेशक कर्नल आरके. नर्वाल ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। यह रैली 02 फरवरी से 13 फरवरी, 2026 तक गढ़वाल मैदान, सिरसा, कटिहार में आयोजित होगी। नर्सिंग असिस्टेंट-नर्सिंग असिस्टेंट वेटनरी के पदों की भर्ती कर्नल नर्वाल ने बताया कि इस रैली में नर्सिंग असिस्टेंट (NA), नर्सिंग असिस्टेंट वेटनरी (NA Vet) और सिपाही फार्मा पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया होगी। इसमें कटिहार सहित भागलपुर, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और सुपौल जिलों से लगभग 6,000 अभ्यर्थी शामिल होने की संभावना है। अभ्यर्थियों के लिए 1.6 किलोमीटर दौड़ का ट्रैक हो रहा तैयार निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रैली के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। इनमें अभ्यर्थियों के लिए 1.6 किलोमीटर दौड़ का ट्रैक, विभिन्न चयन प्रक्रियाओं के लिए पंडाल, मार्शलिंग क्षेत्र, बार कोडिंग क्षेत्र, बैचिंग क्षेत्र, रेस्ट एरिया, रिफ्रेशमेंट क्षेत्र और आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं शामिल हैं। शारीरिक प्रवीणता परीक्षण संबंधी सहायता की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। रैली परिसर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती जिला पदाधिकारी श्री द्विवेदी ने निर्देश दिए कि सभी अभ्यर्थियों को हरसंभव सुविधा प्रदान की जाए और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी एवं सुगम बनाई जाए। पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी ने रैली परिसर और आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती सहित विधि-व्यवस्था के मजबूत प्रबंधन के निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एआरओ सेना भर्ती, कटिहार तथा प्रशासन एवं पुलिस के अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।


https://ift.tt/g0nZG4C

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *