कटिहार में अंतर प्रमंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हो गई। यह प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का तीसरा दिन था। विभिन्न प्रमंडलों से आए खिलाड़ियों ने रिंग में अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया। जिला खेल भवन में पहले दिन से ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। अलग-अलग भार वर्गों में लगातार भिड़ंत जारी रही, जिसमें बॉक्सरों ने अपनी दक्षता और फिटनेस का बेहतरीन नमूना पेश किया। अंडर-14 और अंडर-19 वर्ग के मुक्केबाजों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। अंडर-19 वर्ग के 46 किलोग्राम भार वर्ग में तिरहुत प्रमंडल के ऋषि कुमार ने दरभंगा प्रमंडल के हर्ष कुमार झा को हराया। आशुतोष कुमार ने आर्यन कुमार को हराया वहीं, 49 से 52 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले में सारण प्रमंडल के रामकुमार ने मगध प्रमंडल के कुणाल बैठा पर विजय प्राप्त की। 60 से 64 किलोग्राम भार वर्ग में मगध प्रमंडल के आशुतोष कुमार ने पटना प्रमंडल के आर्यन कुमार को पराजित किया। प्रतियोगिता के तहत सभी वर्गों के निर्णायक मुकाबले रविवार को आयोजित किए जाएंगे। अंतिम दिन बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा, जिसके बाद प्रतियोगिता का विधिवत समापन होगा। खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ मुकाबला कर रहे हैं और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
https://ift.tt/73p1bHz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply