DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कटिहार जोन से चलाई जा रही 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन:पूर्णिया जंक्शन पर लगेगी 4 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन; डीआरएम ने किया निरीक्षण

छठ महापर्व को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ईस्टर्न रेलवे के कटिहार जोन ने खास इंतजाम किए हैं। यात्रियों का ख्याल रखते हुए 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। ताकि किसी तरह की असुविधा न हो। पूर्णिया जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए पंडाल बनाया गया है। जिसमें 100 कुर्सियां, पेयजल, रोशनी और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। शनिवार को कटिहार मंडल के डीआरएम किरेन्द्र नरह ने पूर्णिया जंक्शन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद भास्कर से बातचीत में कहा कि जल्द ही जंक्शन पर 4 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी। जिससे यात्री स्वयं टिकट प्राप्त कर सकेंगे। यह सुविधा अगले दो-तीन दिनों में शुरू हो जाएगी। कटिहार रेल मंडल से 18 जोड़ी ट्रेन चलाई जा रही है। इनमें मुंबई सेंट्रल, अमृतसर, लुधियाना, प्रताप नगर, सोनपुर समेत कई डेस्टिनेशन के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू हुआ है। इसके अलावा कटिहार- जोगबनी रूट पर भी एक जोड़ी ट्रेन चलाई गई है। कटिहार से मधेपुरा, मनिहारी और जोगबनी के लिए लोकल ट्रेनें रोजाना चलाई जा रही हैं, जबकि जोगबनी-आगरा कैंट, आनंद विहार, किशनगंज-अमृतसर, न्यू जलपाईगुड़ी -अमृतसर, कोलकाता, गोमती नगर, पटना और नरकटियागंज के लिए वीकली ट्रेनें चलेंगी। यात्रियों और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे ने होल्डिंग एरिया और वॉर रूम की व्यवस्था की है। जहां से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। स्टेशनों पर सुपरवाइजर और स्टाफ भी तैनात किए गए हैं, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। मनिहारी सहित कई स्टेशनों का सॉफ्ट अपग्रेडेशन भी किया गया है। जहां गंगा स्नान और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी। डीआरएम ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे पहले से टिकट आरक्षण कर यात्रा करें। निरीक्षण के दौरान एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम अनुप कुमार सिंह, अजितेश दास, मुन्ना कुमार और दीपक कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।


https://ift.tt/UcAl3sR

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *