कटिहार के मिरचाईबाड़ी इलाके में स्थित पिंटू मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने देर रात दुकान का ताला तोड़कर नगदी, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा लिए। यह पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पीड़ित दुकानदार सैफ अली, जो मिरचाईबाड़ी के निवासी हैं, ने बताया कि यह घटना बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात की है। उन्होंने अपनी दुकान रोज की तरह बंद की थी। देर रात चोरों ने ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और चोरी को अंजाम दिया। 95 हजार कैश लेकर चोर फरार दुकानदार के अनुसार, चोर दुकान से लगभग 95 हजार रुपए कैश ले गए। यह राशि उन्होंने महाजन को देने के लिए रखी थी। इसके अतिरिक्त, दुकान में रखे मोबाइल फोन, साउंड बॉक्स, ब्लूटूथ स्पीकर और होम थिएटर सिस्टम जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी चोरी हो गए। इस चोरी से दुकानदार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पीड़ित ने बताया कि ताला तोड़ने की आवाज स्थानीय लोगों ने सुनी थी, लेकिन देर रात घने कोहरे के कारण कोई कुछ देख नहीं पाया। सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो अज्ञात चोरों की तस्वीरें और उनकी गतिविधियां कैद हुई हैं। पीड़ित ने आवेदन देकर न्याय की लगाई गुहार सैफ अली ने इस मामले में सहायक थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
https://ift.tt/mYoJ9Z1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply