SBI फाउंडेशन और TRY संस्था के सहयोग से कटिहार की डहेरिया पंचायत में ‘SBI संजीवनी – क्लिनिक ऑन व्हील्स’ परियोजना के तहत स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। अभियान के दौरान पंचायत क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों, गलियों और आसपास के इलाकों की व्यापक सफाई की गई। पूरे गांव को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से कचरा हटाकर स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। इसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं इस अवसर पर TRY संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर सौरभ सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों को स्वच्छता के माध्यम से बीमारियों से बचाना भी है। उन्होंने बताया कि घर, आसपास और सार्वजनिक स्थलों को साफ रखकर कई बीमारियों से बचाव संभव है। गांव को स्वच्छ, स्वस्थ और हरित बनाए रखने का संकल्प लिया कार्यक्रम में TRY संस्था की टीम, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने मिलकर गांव को स्वच्छ, स्वस्थ और हरित बनाए रखने का संकल्प लिया। इस पहल को ग्रामीण समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
https://ift.tt/Lz2EYbK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply