DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कई मुद्दे के समाधान को ले बनाईं गई रणनीति

सिटी रिपोर्टर| नावकोठी प्रखंड मुखिया संघ की बैठक नावकोठी में रविवार को आयोजित की गई‌। इसकी अध्यक्षता मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष राष्ट्रपति कुमार ने की। उन्होंने बताया कि जनता के द्वारा चुने जाने के बाद भी राज्य सरकार की गलत नीतियों से इनके अधिकार पर अंकुश लगा दिया गया है। जिससे ये ठगा सा महसूस कर रहे हैं। आगामी सप्ताह डीएम श्रीकांत शास्त्री के नावकोठी दौरा से पूर्व सभी पंचायत के माननीय मुखिया के द्वारा गहन विचार विमर्श के उपरांत विस्तृत रोड मैप तैयार कराया गया है। इससे संबंधित स्मार पत्र डीएम को सौपने का निर्णय लिया गया। हसनपुर बागर के मुखिया विजय पासवान ने बताया कि लंबे समय से विष्णुपुर-चकमुजफ्फर मोईन जो मीठे जल का प्राकृतिक झील है। पर्यटन एवं खेल सहित युवा एवं संस्कृति मंत्रालय के लिए एक बेहतरीन प्रोजेक्ट के रूप में विकसित किया जा सकता है। सरकार चाहे तो इसे पिकनिक स्पॉट एवं मत्स्य अनुसंधान केंद्र या तैराकी प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित कर रोजगार परक बना सकती है। पूर्व डीडीसी द्वारा इसे विकसित करने के लिए स्थल निरीक्षण भी किया गया। पर इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। डफरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ईं रंजीत कुमार पमपम ने कहा के जल संसाधन विभाग के एनओसी के बावजूद महेशवाड़ा से लेकर समसा बगरस तक बूढी गंडक नदी के बांध पर मिट्टी भराई एवं ईंट सोलिंग का कार्य किया जाना प्रस्तावित है, लेकिन मिट्टी के कटाई और ढुलाई पर सरकारी रोक के कारण क्षेत्र का ड्रीम प्रोजेक्ट पर ग्रहण लगा हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक भी अपने घर के निर्माण में प्लिंथ लेवल तक मिटटी भराई नहीं कर सकते, इसके कारण क्षेत्र के लोगों में जनाक्रोश देखा जा रहा। मौके पर रजाकपुर के मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार पासवान जिप प्रतिनिधि डॉ राजेन्द्र शर्मा,पहसारा पूर्वी के मुखिया दिनेश यादव, पहसारा पश्चिमी के मुखिया प्रतिनिधि रामनाथ सिंह उर्फ बुडुल सहित अन्य मौजूद थे।


https://ift.tt/6aEPhls

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *