आगरा में श्रीकृष्ण लीला महोत्सव का सबसे रोमांचक अध्याय “कंस की दुहाई सवारी” रविवार को गौशाला प्रांगण, बल्केश्वर रोड से नगर भ्रमण के साथ संपन्न हुआ। कंस की लाल आंखें, क्रूर अट्टहास और अत्याचार की झांकियों ने पूरे शहर को द्वापर युग के अधर्मकाल की झलक दिखा दी। भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने सवारी का शुभारंभ किया और कहा कि यह परंपरा हमें याद दिलाती है कि अधर्म कितना भी प्रबल हो, धर्म की ही विजय होती है। सवारी में कंस दरबार, पूतना, अघासुर, बकासुर वध और महाराज अग्रसेन की कारागार झांकी ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। पारंपरिक संगीत, संवाद और “कंस की दुहाई” के उद्घोषों से पूरा मार्ग भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर झांकियों का स्वागत किया। आयोजन समिति अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव के तहत देवकी-वसुदेव विवाह, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, नंदोत्सव और रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम आगामी दिनों में आयोजित होंगे। समारोह में डॉ. विजय किशोर बंसल, विजय रोहतगी, शेखर गोयल, के.के. अग्रवाल सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। “कंस की दुहाई सवारी” ने न सिर्फ धार्मिक उत्साह जगाया बल्कि आगरा में सनातन संस्कृति की धड़कन को और प्रबल कर दिया।
https://ift.tt/tqo6Ozs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply