मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में डीहजीवर पंचायत के शाहीजीवर उपस्वास्थ्य केंद्र को तत्काल चालू करने की मांग की गई है। शुक्रवार को वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर ने पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री रमा निषाद को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। यह मांग डीहजीवर पंचायत के डीहजीवर गांव में स्थित सात बिस्तरों वाले बंद पड़े उपस्वास्थ्य केंद्र को लेकर की गई है। संघ का कहना है कि इस केंद्र के चालू होने से आसपास की पंचायतों के हजारों गरीब लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। वर्तमान में, मामूली सर्दी-खांसी के इलाज के लिए भी स्थानीय लोगों को औराई सीएचसी या मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। मंत्री रमा निषाद ने इस दिशा में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/YiPWNcI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply