औरंगाबाद सड़क हादसे में एक वृद्ध शिक्षक की मौत हो गई। घटना बारुण–दाउदनगर मुख्य सड़क पर स्थित सोननगर रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे की है। मृतक की पहचान बारुण प्रखंड के मितराज गांव निवासी 65 साल के रामाशीष पाल के रूप में हुई है। वे पेशे से शिक्षक थे और सालों से निजी ट्यूशन के माध्यम से ग्रामीण छात्रों को शिक्षा दे रहे थे। शुक्रवार की शाम रामाशीष पाल किसी निजी काम से साइकिल से निकले थे। जैसे ही वे सोननगर रेलवे अंडर ब्रिज के समीप पहुंचे, उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक टेलर वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा होते ही स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक शिक्षक की मौत हो चुकी थी। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से दिनभर भारी संख्या में बालू लदे ट्रक और बड़े वाहन गुजरते हैं, जिससे अंडर ब्रिज के पास हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। पैदल गुजरना भी मुश्किल कई बार स्थानीय लोगों को पैदल गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि जाम और तेज रफ्तार भारी वाहनों की वजह से यहां हादसे लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया है। लोगों ने मांग की कि अंडर ब्रिज के पास विशेषकर दिन के समय भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद किया जाए और नो-एंट्री की व्यवस्था तुरंत लागू की जाए। साथ ही वहां ट्रैफिक नियंत्रण और निगरानी बढ़ाने की भी आवश्यकता जताई है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना करने वाले टेलर वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है। दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने बताया कि रामाशीष पाल सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और बच्चों की शिक्षा में हमेशा सक्रिय रहते थे। उनकी अचानक मौत से गांव में गहरा दुःख फैल गया है।
https://ift.tt/FftT6JY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply