DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

औरंगाबाद में 700 मरीजों का किया निशुल्क इलाज:मरीजों को आवश्यकता के मुताबिक मुफ्त में में दवाईयां भी दी, सिविल सर्जन बोलीं- स्वास्थ्य शिविर बेहतर पहल

शहर के आईएमए हॉल में रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की औरंगाबाद जिला इकाई द्वारा एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस हेल्थ कैंप का उद्देश्य गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना था। आयोजित शिविर में जिले भर से बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। इस दौरान करीब 700 मरीजों की जांच और इलाज किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन आईएमए औरंगाबाद के अध्यक्ष डॉ. आर. एस. गुप्ता और जिले की सिविल सर्जन डॉ. लालसा सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन के बाद शिविर में अलग-अलग रोगों के लिए विशेष काउंटर लगाए गए, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की समस्याएं सुनीं और उनका समुचित इलाज किया। सभी मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार निशुल्क दवाएं भी प्रदान की गईं। दोपहर 3 बजे तक डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की समस्याओं को सुना शहर के प्रतिष्ठित और अनुभवी चिकित्सकों के शिविर में मौजूद रहने की सूचना मिलते ही सुबह से ही आईएमए हॉल में मरीजों और उनके परिजनों की भीड़ जुटने लगी। महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों समेत हर वर्ग के लोगों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। अपराह्न तीन बजे तक चिकित्सकों की टीम ने लगातार मरीजों की जांच कर उपचार किया। इस शिविर में सिविल सर्जन डॉ. लालसा सिन्हा के अलावा आईएमए अध्यक्ष डॉ. आर. एस. गुप्ता, सचिव डॉ. राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शीला वर्मा, डॉ. विकास कुमार सिन्हा, डॉ. वीरेंद्र कुमार सिंह सहित कई अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे। सभी चिकित्सकों ने सेवा भाव के साथ मरीजों का इलाज किया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से लगाया गया था शिविर शिविर के दौरान सिविल सर्जन डॉ. लालसा सिन्हा ने कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा किया गया यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। ऐसे आयोजनों से समाज के कमजोर और जरूरतमंद तबके को सीधा लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि किसी भी बीमारी की समय पर पहचान और सही इलाज बेहद जरूरी है। शुरुआती अवस्था में उपचार मिलने से गंभीर बीमारियों से बचाव संभव हो जाता है। उन्होंने आईएमए से भविष्य में भी इसी तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की अपील की। आईएमए औरंगाबाद के सचिव डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल थे। मरीजों की सामान्य बीमारियों के साथ-साथ जटिल रोगों की भी जांच की गई। शिविर में जेनरल फिजिशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, यूरोलॉजिस्ट, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ और कैंसर रोग विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हमेशा समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहा है और आगे भी इसी तरह के सामाजिक कार्यों के माध्यम से जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास करता रहेगा। शिविर में मरीजों की भारी उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर आम लोगों के लिए बेहद उपयोगी और आवश्यक हैं।


https://ift.tt/tC0nAjL

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *