औरंगाबाद जिले में ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 8 तक छुट्टियां बढ़ा दी गई है। बच्चों एवं बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए डीएम अभिलाषा शर्मा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के तहत शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों, निजी कोचिंग संस्थानों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8वीं तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 26 दिसंबर से 27 दिसंबर तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए भी ठंड को देखते हुए समय-सीमा तय की गई है। शैक्षणिक गतिविधियां 11:00 बजे से पहले और दोपहर 3:30 बजे के बाद संचालित नहीं की जाएगी। हालांकि बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए संचालित की जाने वाली विशेष कक्षाओं को इस आदेश से मुक्त रखा गया है। जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन और कोचिंग संस्थानों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे आदेश का पालन सुनिश्चित करें और निर्धारित अवधि में शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित रखें। मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी जिला दंडाधिकारी ने कहा कि मौसम की स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है। आवश्यकता पड़ी तो परिस्थितियों के अनुरूप आगे भी निर्णय लिया जाएगा। यह आदेश 25 दिसंबर को जिला दंडाधिकारी के हस्ताक्षर एवं कार्यालयीय मुहर के साथ निर्गत किया गया। पिछले 23 और 24 दिसंबर को भी ठंड को देखते हुए प्री नर्सरी से आठवीं तक के सभी सरकारी-निजी स्कूल बंद कर दिए गए थे। मौसम विभाग ने भी ठंड को लेकर शुक्रवार से रविवार तक येलो अलर्ट जारी है। जिलेवासियों को कोहरे से राहत मिली है लेकिन कनकनी कम नहीं हुई है। जिले का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
https://ift.tt/iDHPCeN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply