औरंगाबाद शहर स्थित राजवाड़ी मोड़ के समीप बुधवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान वार्ड नंबर 32 स्थित राजवाड़ी निवासी कालेंद्र यादव के पुत्र अनूप कुमार और बिराटपुर मुहल्ला निवासी शान अली के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शान अली शहर के फार्म इलाके में स्थित अमृततुल्य चाय सेंटर से चाय पीकर बाइक से घर लौट रहा था। वहीं, अनूप कुमार अपने घर से बाइक पर सवार होकर किसी सामान की खरीदारी के लिए बाजार जा रहा था। जैसे ही दोनों युवक राजवाड़ी मोड़ के समीप पहुंचे, अचानक उनकी बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को सड़क से उठाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। साथ ही घटना की सूचना घायलों के परिजनों को भी दी गई। सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और घायल युवकों का हालचाल जाना। सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में आई चोट सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान शान अली ने घटना की जानकारी दी। चिकित्सकों ने दोनों घायलों की स्थिति को गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों युवकों को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। रेफर किए जाने के बाद दोनों घायलों के परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर के अस्पताल लेकर रवाना हो गए। इस घटना के बाद राजवाड़ी मोड़ पर यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर स्थानीय लोगों ने चिंता जताई है।
https://ift.tt/R7Cs86G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply