DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

औरंगाबाद में सीता थापा महोत्सव का आयोजन:कलाकारों ने दी प्रस्तुति, विधायक बोले- सीता थापा को पर्यटन का दर्जा दिलाने के लिए करेंगे प्रयास

औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत शिवगंज में रविवार को 2 दिवसीय सीता थापा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने की। उद्घाटन समारोह के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमोद सिंह ने कहा कि सीता थापा स्थल को राजकीय पर्यटन तीर्थ स्थल घोषित कराने और इसे सरकार के पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए विधानसभा में मजबूती से आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले वर्ष से पर्यटन विभाग की ओर से सरकारी स्तर पर इस महोत्सव का आयोजन करने की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे। समिति सदस्यों की ओर से सराहनीय पहल है विधायक ने कहा कि 7वीं सीता थापा महोत्सव का आयोजन अधिवक्ता सिद्धेश्वर विद्यार्थी और समिति सदस्यों की ओर से सराहनीय पहल है, जिनके प्रयास से सनातन धर्म, संस्कृति और छुपे हुए ऐतिहासिक-आध्यात्मिक स्थलों को संरक्षित कर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सनातन संस्कृति विश्वस्तर पर चुनौतियों के बीच भी अक्षुण्ण है। क्योंकि यह प्रकृति, चेतन-जड़ तत्वों का प्रतीक है। यदि सनातनी समाज एकजुट नहीं रहा तो भविष्य में स्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं। राधा-कृष्ण संगीतमयी नाटक ने लोगों को भावुक किया कार्यक्रम में भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल ग्रुप ऑफ कॉलेज के निदेशक अभय कुमार सिंह की अहम भूमिका का उल्लेख किया गया। महोत्सव आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक अधिवक्ता सिद्धेश्वर विद्यार्थी, प्राचार्य डॉ. श्रीधर कुमार सिंह, संजय कुमार, अखिलेश चंद्रवंशी, विनय कुमार सिंह, गोखुल सिंह, देवलाल प्रसाद, अभय कुमार सिंह और रामेश्वर कुमार रौशन ने विधायक प्रमोद कुमार सिंह सहित समाजसेवी ज्ञानदत्त पांडेय, अखिलेश पाठक को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। महोत्सव में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बाल कलाकारों के गीत-संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। विशेष तौर पर प्रस्तुत राधा-कृष्ण संगीतमयी नाटक ने लोगों को भावुक किया। सीता थापा की ऐतिहासिक गरिमा विषय पर संगोष्ठी आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक श्री विद्यार्थी ने कहा कि सीता थापा धाम की ऐतिहासिक महता को प्रचारित प्रसारित करने के उद्देश्य से विगत कई वर्षों से महोत्सव का आयोजन जन सहयोग के माध्यम से किया जा रहा है। महोत्सव का मुख्य उद्देश्य धाम की माता को प्रचारित प्रसारित करने के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को मंच उपलब्ध कराना है। उद्घाटन समारोह के बाद सीता थापा की ऐतिहासिक गरिमा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान मंच पर मौजूद वक्ताओं ने सीता थापा के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लोकगीत के बाद एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। लोकगीत प्रतियोगिता आयोजित होगी मुख्य संरक्षक ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार की सुबह 10:00 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। उद्घाटन के बाद अतिथियों का स्वागत, स्वागत गीत और नृत्य होगा। इसके बाद सीनियर वर्ग का लोकगीत प्रतियोगिता आयोजित होगी। दोपहर 12:30 बजे से सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न महोत्सव के चयनित समिति सदस्यों और कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह के बाद सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा। महोत्सव के दौरान 11:30 से 1:30 तक सीनियर एवं जूनियर वर्ग के लिए मेहंदी, पेंटिंग, रंगोली व निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। संध्या 6:00 से अतिथि कलाकारों का जमावड़ा लगेगा।


https://ift.tt/DmUW0Ia

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *