औरंगाबाद के रफीगंज थाना क्षेत्र में बहादुरपुर पुल के पास गुरुवार को ओवरलोड सरिया लदा ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर पर सवार मजदूर की दबकर मौत हो गई। ट्रैक्टर करीब 8 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। मृतक की पहचान पचरिया गांव निवासी 40 वर्षीय धर्मेंद्र यादव के रूप में की गई। चालक ट्रैक्टर से कूद गया गया था। जानकारी के मुताबिक कझपा पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के दौरान बचे हुए सरिया को ट्रैक्टर पर लादकर तेमुड़ा भेजा जा रहा था, जहां दुसरा पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य जारी है। इसी दौरान सरिया ले जा रहा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पलट गया। स्थानीय लोग बताते हैं कि ट्रैक्टर पर सरिया का बहुत ज्यादा भार था, जिसके कारण उसका संतुलन बिगड़ गया। स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, पर नहीं बची जान घटना के तुरंत बाद आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल धर्मेंद्र को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकालकर एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक धर्मेंद्र यादव का परिवार अत्यंत गरीब है। उसके भतीजे छोटू ने बताया कि धर्मेंद्र मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उसके 4 छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से अब पिता का साया उठ गया है। परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रैक्टर पर सरिया ओवरलोड था, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई।स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है, ताकि बच्चों के भविष्य की रक्षा की जा सके।
https://ift.tt/uZaFE1r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply