औरंगाबाद जिले के खुदवां थाना क्षेत्र के बिछहा गांव के समीप रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। सोमवार की शाम शव गांव पहुंचते ही लोगों ने औरंगाबाद-पचरुखिया पथ को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतक 30 वर्षीय जीतू कुमार मालवां गांव निवासी ध्रुवीक्षण राम का पुत्र था। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब सात बजे जीतू कुमार अपने साथी बादशाह राम के साथ बाइक से खुदवां बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बिछहा गांव के पास पीपल के पेड़ के समीप औरंगाबाद की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।हादसे में जीतू कुमार और बादशाह राम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। औरंगाबाद सदर अस्पताल किया गया था रेफर गश्ती पर तैनात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में भी स्थिति नाजुक होने पर जीतू कुमार को मगध मेडिकल कॉलेज गयाजी भेजा गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। हालांकि पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही सोमवार को जीतू कुमार की मौत हो गई। मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था मौत के बाद परिजन शव को गांव लेकर पहुंचे, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने औरंगाबाद–पचरुखिया पथ पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की। परिजनों का कहना है कि मृतक परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था और मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके निधन से परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है।मृतक के परिवार में पत्नी संजू देवी, दो पुत्रियां अनुषा कुमारी व अनु कुमारी तथा एक पुत्र अंकित कुमार हैं। वहीं दुर्घटना में घायल बादशाह राम की जांघ की हड्डी पूरी तरह टूट गई है, जिसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही प्रभारी थाना अध्यक्ष सूरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद मुआवजा से संबंधित आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/cgEGql8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply