औरंगाबाद जिला अभिलेखागार में कार्यरत महिला स्टाफ की सड़क हादसे में मौत हो गई। बेटे के साथ बाइक से जा रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। मृतका दुलरिया देवी(59) मदनपुर थाना क्षेत्र के दरभंगा गांव की रहने वाली थी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव के पास एनएच-19 की है। टक्कर लगते ही सड़क पर गिर पड़े जिला अभिलेखागार कार्यालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रूप में कार्यरत थीं। प्रतिदिन की तरह सोमवार को अपने पुत्र रविंद्र पासवान के साथ बाइक से ऑफिस जा रही थी। ओरा गांव के पास पहुंचते ही पीछे से आ रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों मां-बेटे सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मौजूद मेडिकल स्टोर में काम करने वाले अजय कुमार ने मां-बेटे को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दुलरिया देवी को मृत घोषित कर दिया। बेटे का इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य और ऑफिस के स्टाफ अस्पताल पहुंचे। अनुकंपा पर लगी थी नौकरी मृतका का पुत्र राजमोहन कुमार ने बताया कि मैं शिवगंज बाजार में किराना दुकान चलाता हूं। पिता की मौत के बाद अनुकंपा पर मां की नौकरी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सहयोगियों ने जताया दुख जानकारी के अनुसार दुलरिया देवी के पति दामोदर पासवान की हत्या नक्सलियों ने कर दी थी। समाहरणालय कर्मियों ने शोक जताते हुए कहा कि दुलरिया देवी काफी मिलनसार थी।अपने कार्यों को भी जिम्मेवारी पूर्वक निभाती थी।
https://ift.tt/7fXJGg4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply