औरंगाबाद में बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों पर रेलवे ट्रैक से अज्ञात व्यक्तियों का शव बरामद हुआ। पहली घटना नवीनगर थाना क्षेत्र के रजौरिया अंडरपास के पास की है, जहां लगभग 55 साल के एक पुरुष का शव रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने सुबह शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। हालांकि काफी प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर अनुमान लगाया है कि व्यक्ति की मौत संभवतः चलती ट्रेन से गिरने के कारण हुई होगी। हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरे शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा दूसरी घटना जम्होर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के समीप की है, जहां बुधवार की देर शाम लगभग 60 साल के एक अज्ञात पुरुष का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया। शव मिलने की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन यहां भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी। जम्होर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पहचान कराने की पूरी कोशिश की, मगर सफलता नहीं मिली। बाद में शव को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस दोनों मामलों में आसपास के ग्रामीणों और संभावित सूत्रों से पूछताछ कर रही है, ताकि मृतकों की पहचान हो सके। साथ ही अन्य थाना क्षेत्रों को भी सूचना भेजकर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं किसी व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें 72 घंटे तक पुलिस अभिरक्षा में रखा जाएगा। इस अवधि में यदि मृतकों की पहचान नहीं होती है, तो सरकारी प्रक्रिया के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा। लगातार दो शवों के मिलने से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है, जबकि पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है।
https://ift.tt/8S9EcKl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply