औरंगाबाद में बिजली करंट के चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। घटना गोह प्रखंड के देवकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बनतारा पंचायत के ओरानी गांव की है। मृत महिला 30 वर्षीय वंदना कुमारी गांव निवासी मंजय कुमार की पत्नी थी। गुरुवार को इंडक्शन पर दूध गर्म करने के दौरान अचानक बिजली करंट की चपेट में आ गई। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, वंदना अपने घर में रोज की तरह इंडक्शन पर दूध गर्म कर रही थी। इस दौरान उसका पति मंजय कुमार बच्चों को लेने स्कूल गया हुआ था। घर पर अकेली वंदना किसी तरह बिजली प्रवाहित होने से अचानक करंट की चपेट में आ गई। करंट लगते ही वह मौके पर ही गिर पड़ी और उसकी वहीं मौत हो गई। पति लौटा तो फर्श पर बेहोश मिली पत्नी कुछ देर बाद जब उसका पति बच्चों के साथ घर लौटा, तो उसने वंदना को मूर्छित अवस्था में फर्श पर पड़ा देखा। वह शोर मचाते हुए बाहर आया, जिसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। परिजनों ने महिला को संभालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। वंदना की मौत घर में ही हो चुकी थी। हादसे के बाद परिजनों में मातम छा गया। घटना के बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार करा दिया। ग्रामीणों के अनुसार परिवार दहशत और सदमे में था, जिसके कारण उन्होंने तत्काल दाह संस्कार कर दिया। पुलिस बोली- परिजन की ओर से आवेदन मिलेगा तो जांच करेंगे देवकुंड थाना अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें घटना की कोई औपचारिक जानकारी नहीं मिली है। यदि परिजनों की ओर से आवेदन दिया जाता है, तो मामले की जांच की जाएगी। जानकारी के अनुसार आठ साल पहले वंदना की शादी हुई थी। तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। 6 वर्षीय बेटी सृष्टि, 4 वर्ष का बेटा शिवम और ढाई वर्ष का शिवांश लगातार अपनी मां को ढूंढ रहे हैं।
https://ift.tt/nPraLc6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply