बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर कथित रूप से बढ़ रहे अत्याचार, हिंसा और हत्याओं की घटनाओं को लेकर देशभर में रोष व्याप्त है। इसी क्रम में रविवार को जिले के ओबरा में विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू युवा वाहिनी एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से आक्रोश मार्च निकाला। इस विरोध मार्च का नेतृत्व हिन्दू चन्दन ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े लोग और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। आक्रोश मार्च प्रखंड मुख्यालय स्थित बेल मोड़ से प्रारंभ होकर मुख्य सड़क एनएच-139 होते हुए सब्जी मंडी तक पहुंचा। मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में जमकर नारेबाजी की। सब्जी मंडी पहुंचने पर बांग्लादेश के सत्ता प्रमुख मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया गया। इस दौरान “बांग्लादेश मुर्दाबाद” सहित कई उग्र और जोशीले नारे लगाए। आक्रोशित बोले- योजना बनाकर हिंदुओं को निशाना बना रहे कट्टरपंथी प्रदर्शन में शामिल लोगों का आरोप था कि बांग्लादेश में कुछ कट्टरपंथी तत्वों द्वारा हिंदू समुदाय को योजनाबद्ध तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि वहां मंदिरों और मठों पर हमले किए जा रहे हैं, वहीं महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और हिंसा की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। उन्होंने इन घटनाओं को मानवता के खिलाफ बताते हुए कड़ी निंदा की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश सरकार की ओर से प्रभावी और सख्त कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण अल्पसंख्यक हिंदुओं में भय और असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है। आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहे हिन्दू चन्दन ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री से इस गंभीर मुद्दे पर ठोस और सख्त कदम उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और कश्मीर जैसे क्षेत्रों में समय-समय पर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं सामने आती रही हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों की चुप्पी समझ से परे है। उनका आरोप था कि जब किसी अन्य समुदाय के साथ कोई घटना होती है तो मानवाधिकार संगठन और सामाजिक संस्थाएं तुरंत आवाज उठाती हैं, जबकि हिंदुओं के मामलों में ऐसा नहीं किया जाता, जो दोहरे रवैये को दर्शाता है। भारत सरकार, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कार्रवाई की मांग मार्च में शामिल लोगों ने भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांग की कि बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर वहां रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। इस विरोध प्रदर्शन में सहजानंद कुमार डिक्कू, नवलेश मिश्रा, आनंद विश्वकर्मा, शेखर कुमार, गौरव कुमार, अमित कुमार, बाबुनंद, लव कुमार, अजीत कुमार, सुमित कुमार, दीपक कुमार, पिंटू कुमार, कल्लू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/o7wiGuA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply