औरंगाबाद में देव सूर्य मंदिर के समीप से आज यानी मंगलवार को फर्जी आईपीएस बनकर धौंस दिखाना एक युवक को महंगा पड़ गया। उसकी स्थिति संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया फर्जी आईपीएस आशीष कुमार भोजपुर का रहने वाला है। नगर थाने से मिली जानकारी के अनुसार देव मेला में एक युवक मंदिर में सूर्य दर्शन करना चाह रहा था। लेकिन वहां अत्यधिक भीड़ होने के कारण वह दर्शन करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। जानकारी के बाद, आरोपी ने औरंगाबाद एसपी को फोन लगाया और खुद को आईपीएस बताकर मंदिर में दर्शन की व्यवस्था कराने का आग्रह किया। उसके आग्रह पर एसपी ने इसकी जिम्मेवारी नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह को सौंप दी। एसपी के आदेश पर नगर थानाध्यक्ष ने उक्त व्यक्ति को दर्शन कराया। लेकिन इस दौरान उक्त व्यक्ति की गतिविधियां कुछ संदिग्ध लगी। उसके बाद थानाध्यक्ष ने अपने स्तर से इंक्वायरी शुरू की। जब वे पूरी तरह से आश्वस्त हो गए कि खुद को आईपीएस बताने वाला व्यक्ति फर्जी है, तो उन्होंने उसे हिरासत में लेते हुए थाना लाया और पूछताछ शुरू कर दी। एसपी को दी गई जानकारी उन्होंने इसकी सूचना एसपी को भी दी। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ वन संजय कुमार पांडेय रात्रि आठ बजे नगर थाना पहुंचे और उक्त फर्जी आईपीएस से पूछताछ शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार आशीष सोमवार को ही औरंगाबाद पहुंचा था और पुलिस कर्मियों को आईपीएस होने का दोस्त दिख रहा था। फर्जी आईपीएस ने खुद को कुंवारा बताकर कई महिला पुलिसकर्मियों को शादी का प्रलोभन भी दिया था। फर्जी आईपीएस के द्वारा कुछ लोगों से पैसे उगाही करने की भी बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस उक्त फर्जी आईपीएस से पूछताछ में जुटी हुई है। हालांकि फिलहाल इस मामले में कोई भी कुछ बताने से इनकार कर रहा है। एसडीपीओ सदर वन संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। इसके उपरांत जानकारी दी जाएगी।
https://ift.tt/qc5S3CW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply