औरंगाबाद में पुलिस की ओर से सतर्कता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं को सुरक्षा, साइबर फ्रॉड व नारी उत्पीड़न से जुड़े मुद्दों पर जागरूक किया गया। महिला महाविद्यालय मुड़िला अंबा में छात्राओं को संबोधित करते हुए कुटुंबा थाना अध्यक्ष इमरान आलम ने कहा कि बेटियों के लिए माता-पिता से बढ़कर कोई भरोसेमंद नहीं होता। छात्राएं जीवन के हर कदम पर सोच-समझकर आगे बढ़ें और हर परिस्थिति में माता-पिता की सलाह को प्राथमिकता दें। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को शिक्षा, सुरक्षा, सतर्कता, कम्युनिटी पुलिसिंग, नारी उत्पीड़न, साइबर फ्रॉड, डायल-112 और डायल-1930 की विस्तृत जानकारी दी। ऑनलाइन ठगी आज सबसे आम अपराध थानाध्यक्ष ने कहा कि ऑनलाइन ठगी आज सबसे आम अपराध बन चुका है। साइबर अपराधी नौकरी, व्यवसाय, इनाम या अन्य लालच देकर लोगों के बैंक खाते खाली कर देते हैं। ऐसे मामलों में तुरंत 1930 पर कॉल करें। किसी प्रकार की छेड़खानी, उत्पीड़न या आपात स्थिति में डायल-112 पर संपर्क कर पुलिस सहायता हासिल करें। उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए आम जनता का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। सोशल साइट और मोबाइल से दूरी बनाकर रखें पुलिस पदाधिकारी अंजली, महिला पुलिस पदाधिकारी अंजली कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के साथ होने वाला शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, भावनात्मक शोषण, दहेज प्रताड़ना, भेदभाव आदि सभी क़ानूनी अपराध हैं। किसी भी प्रकार की अश्लील बात, अवांछित स्पर्श या आपत्तिजनक तस्वीर दिखाने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि छात्राएं मोबाइल फोन व सोशल साइट से दूरी बनाएं, क्योंकि इन माध्यमों से कई अनुचित गतिविधियां संचालित होती हैं। जीवन में सफलता मेहनत और अनुशासन से मिलती है, शॉर्टकट से नहीं। बिना अभिभावक की अनुमति के किसी से मिलने न जाएं ।
https://ift.tt/vHKxCDS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply