औरंगाबाद ग्रामीण क्षेत्र के नवीनगर प्रखंड अंतर्गत माली थाना क्षेत्र के सोनौरा गांव में गुरुवार को धान चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। गांव में धान की चोरी करते हुए तीन शातिर चोरों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तीनों की जमकर पिटाई कर दी और बाद में माली थाना की पुलिस के हवाले कर दिया। चोर पकड़े जाने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को भी ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक बाइक भी जब्त की है। गिरफ्तार चोरों की पहचान माली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी सुनील पासवान के पुत्र रितिक कुमार, दीपक सिंह के पुत्र जीनू कुमार तथा सोनौरा गांव निवासी चंदन पासवान के पुत्र नेहाल कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार सोनौरा गांव में एक पिकअप वाहन पर धान लदा हुआ था, जो गांव के ही श्रवण साव का था। बीती रात तीनों चोरों ने पिकअप पर बंधे धान की रस्सी काटकर चार बोरी धान चोरी कर लिया और उसे मिर्जापुर गांव स्थित एक मिल में छिपा दिया। पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने बांध कर पीटा जब सुबह ग्रामीणों ने देखा कि पिकअप से धान की चोरी हुई है तो उन्हें शक हुआ। ग्रामीणों ने अंदेशा जताया कि चोर दोबारा भी चोरी करने आ सकते हैं, जिसके बाद वे आसपास छिपकर निगरानी करने लगे। कुछ देर बाद तीनों चोर फिर से पिकअप के पास पहुंचे। इसी दौरान ग्रामीणों ने दो चोरों को मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर तीसरे चोर को भी दबोच लिया गया। तीनों के पास से एक बाइक बरामद हुई, हालांकि बाइक चोरों की नहीं बताई जा रही है। शोरगुल सुनकर गांव में बड़ी संख्या में लोग जुट गए। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने तीनों चोरों की पिटाई कर दी। इसके बाद चोरों ने चोरी कर छिपाकर रखे गए धान के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलने पर माली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों चोरों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर चार बोरी चोरी का धान भी बरामद कर लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने चोरों को खंभे से बांधकर पिटाई किया। SHO बोले- गांव वालों का सहयोग जरूरी है पीड़ित किसान श्रवण साव ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। माली थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई में ग्रामीणों की भूमिका सराहनीय रही है। यदि इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं पर भी प्रभावी रोक लगाई जा सकती है। वहीं, समाजसेवी पुटुस मेहता ने कहा कि इस गिरोह ने इलाके में दहशत फैला रखी थी। पूर्व में भी मोटर, टीवी और बाइक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने पुलिस से रात्रि गश्ती बढ़ाने और चोरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
https://ift.tt/uNqJ1r5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply