औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड के बडेम थाना क्षेत्र के उरदाना गांव मोड़ के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना हुई। दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में उरदाना गांव निवासी देवन यादव के बेटे मनोज यादव की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों बाइक तेज रफ्तार में थीं और मोड़ के पास पहुंचते ही चालक नियंत्रण खो बैठे, जिससे दोनों वाहनों में सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद मनोज यादव गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें बारुण रेफर कर दिया। लेकिन बारुण पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सूचना मिलते ही बडेम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को दुर्घटना का प्रमुख कारण माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। जबकि दूसरे बाइक सवार की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने लोगों से सड़क पर सावधानी बरतने और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार के कारण ऐसे हादसे बढ़ते जा रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए लोगों में जागरूकता जरूरी है। इधर गांव में माहौल गमगीन है और लोग मृतक परिवार को सांत्वना देते हुए प्रशासन से सड़क सुरक्षा के ठोस उपाय करने की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/liz6G8O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply