DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

औरंगाबाद में डकैती के दौरान महिला की हत्या का खुलासा:अंतर्राज्यीय गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और बिहार में कई मामले पहले से दर्ज

औरंगाबाद पुलिस ने डकैती के दौरान एक महिला की हत्या के मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं। इसकी जानकारी दाउदनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अशोक कुमार दास ने शनिवार की रात अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। चेरी की नीयत से घर में घुसे थे, मालकिन की हत्या की थी एसडीपीओ ने बताया कि यह घटना 1 अक्टूबर की मध्य रात्रि गोह थाना क्षेत्र के मीरपुर टोला प्रयाग बिगहा गांव में हुई थी। अज्ञात अपराधी चोरी की नीयत से एक घर में घुसे थे। घर की मालकिन अंजनी देवी के जाग जाने और विरोध करने पर अपराधियों ने लोहे की रॉड और डंडे से हमला कर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए थे। घटना के बाद 3 अक्टूबर को गोह थाना कांड संख्या 297/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 311/103(1) बीएनएस-23 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष अनुसंधान टीम (एसआईटी) का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्य, गुप्त सूचना और लगातार छापेमारी के आधार पर पुलिस ने इस जघन्य अपराध में शामिल अभियुक्तों की पहचान की। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के कोचपोखरा इलाके से छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नरसिम्हा पारदी उर्फ नरसिंगा उर्फ नरसिन्हा पारदी, धरम पारदी, काशी, सौरभ माली, अभय माली और अनुज आदिवासी के रूप में हुई है। सभी अभियुक्त मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के निवासी हैं, जो गया जिले में अस्थायी रूप से रहकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। सभी गिरफ्तार अभियुक्त एक संगठित अंतर्राज्यीय आपराधिक गिरोह के सदस्य हैं एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि सभी गिरफ्तार अभियुक्त एक संगठित अंतर्राज्यीय आपराधिक गिरोह के सदस्य हैं। इनके खिलाफ मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और बिहार के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। यह गिरोह दिन के समय बंद और सुनसान घरों की रेकी करता था तथा रात के अंधेरे में चोरी और गृहभेदन की वारदातों को अंजाम देता था। उन्होंने बताया कि इस घटना में भी अभियुक्तों का उद्देश्य चोरी करना था, लेकिन महिला के जाग जाने और विरोध करने पर उन्होंने निर्ममता से उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद अपराधियों ने घर से सोने-चांदी के आभूषण और लगभग 15 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए थे। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर सोने जैसे झुमके, सोने जैसी बालियां, चांदी जैसी पायल, चांदी जैसा पान का पत्ता, अनंत और मंगलसूत्र सहित कई आभूषण बरामद किए हैं। शेष चोरी गए सामानों की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने गोह थाना क्षेत्र के अलावा जम्होर थाना और नगर थाना क्षेत्र में भी चोरी एवं गृहभेदन की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। संबंधित थानों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। एसडीपीओ ने बताया कि इस कार्रवाई में गोह थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अमर कुमार, तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी और अन्य पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर पूरी तरह सतर्क है और संगठित अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


https://ift.tt/kPG0VMH

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *