औरंगाबाद| फेसर थाना क्षेत्र के परसी गांव में शनिवार दोपहर एक हृदयविदारक हादसे में लापरवाह स्कूली बस चालक ने छह वर्षीय मासूम को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक छात्र परसी गांव निवासी अविनाश कुमार के पुत्र लक्ष्य कुमार उर्फ पप्पू था।हैरान करने वाली बात यह है कि जिस स्कूली बस से मासूम घर जाने के लिए उतरा था, उसी बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। परिजनों ने बताया कि लक्ष्य उर्फ पप्पू यूकेजी का छात्र था और फेसर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ाई करता था। शनिवार को विद्यालय की छुट्टी के बाद वह रोज की तरह स्कूली बस से अपने घर के पास उतरा और पैदल घर की ओर बढ़ने लगा। इसी दौरान बस चालक ने लापरवाही बरतते हुए बस को आगे बढ़ा दिया, जिससे मासूम बस की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई, जिन्होंने बस चालक को पकड़ लिया और बस को मौके पर ही रोक लिया। परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिटी रिपोर्टर |औरंगाबाद औरंगाबाद जिले में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में मछली कारोबारी दो सगे भाइयों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बारुण थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर जोगिया गांव के पास तड़के करीब तीन बजे हुआ। मृतकों की पहचान सासाराम के बाराडीह लशकरीगंज निवासी मोहम्मद इम्तियाज राइन और मोहम्मद इश्तेयाक राइन के रूप में की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों भाई मछली के व्यवसाय से जुड़े थे। शुक्रवार की देर शाम वे अपनी पिकअप से झारखंड के हजारीबाग मछली लाने गए थे। शनिवार तड़के मछली की खेप लेकर दोनों सासाराम लौट रहे थे। इसी दौरान औरंगाबाद के रास्ते एनएच-19 पर जोगिया गांव के समीप उनके आगे चल रहे एक ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दी। अचानक हुई इस घटना से पीछे चल रही पिकअप अनियंत्रित होकर ट्रेलर से जा टकराई।टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही बारुण थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस की मौजूदगी में घटनास्थल पर यातायात को भी सामान्य कराया गया। शनिवार सुबह करीब 11 बजे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए। परिजनों ने बताया कि दोनों भाई कई वर्षों से मछली के कारोबार से जुड़े थे और इसी व्यवसाय के माध्यम से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रेलर चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। परिजनों के अनुसार ट्रेलर के चालक ने बिना किसी संकेत के अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे से आ रही पिकअप को संभलने का मौका नहीं मिला।पुलिस ने हादसे के बाद ट्रेलर को जब्त कर लिया है, जबकि चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। बारुण थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शनिवार अहले सुबह हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
https://ift.tt/8eyL0WP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply