औरंगाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने कैंपर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क किनारे खड़ी दूसरी ट्रक से कैंपर टकरा गई। हादसे में पीएनसी कंपनी के डीपीएम और ड्राइवर घायल हो गए। इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घायलों की पहचान मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी प्रदीप कुमार पांडेय और भोजपुर जिले के कटेया गांव के रहने वाले श्रीराम ओझा के तौर पर हुई है। प्रदीप की पोस्टिंग छतरपुर स्थित कंपनी के क्रेशर प्लांट में हैं। काम के सिलसिले में अंबा प्लांट आए थे। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली नहर पुल के पास की है। पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह श्रीराम ओझा कैंपर वाहन से प्रदीप कुमार पांडेय को लेकर अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन की ओर जा रहे थे। जैसे ही भरथौली पुल के पास पहुंचे, पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। झटके से कैंपर आगे खड़ी ट्रक से भिड़ गया, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। ऑटो रिजर्व कर दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। श्रीराम ओझा को ज्यादा चोटें आई हैं, जबकि प्रदीप पांडेय की भी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सूचना मिलते ही प्लांट के स्टाफ अस्पताल पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। धक्का मारने वाले ट्रक ड्राइवर की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
https://ift.tt/jcldQ5V
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply