औरंगाबाद शहर के गांधी मैदान के पास अंडा मांगने के विवाद को लेकर चाकूबाजी हो गई। घटना में एक अंडा व्यवसायी सहित 2 लोग जख्मी हो गए। ज़ख्मियों में वार्ड नंबर-33 स्थित पिपरडीह निवासी राजीव रंजन कुमार और गांधी मैदान बस पड़ाव निवासी राजबली शामिल है। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि मैं गांधी मैदान के पास अंडा दुकान चलाती हूं। शनिवार की शाम राजबली अंडा दुकान पर आया था और बात-बात में सिर पर अंडा फोड़ने की बात कही। इसी बात को लेकर बहसबाजी भी हुई थी। हालांकि कुछ लोगों ने मामले को सुलझा दिया था। रविवार की शाम अचानक राजबली अंडा दुकान पर पहुंचा और अंडा मांगने लगा। जब मैंने अंडा देने से मना कर दिया तो उसने अंडा काटने वाला चाकू छिनकर हमला कर दिया। दोनों ने एक-दूसरे पर किया हमला दूसरे पक्ष से जख्मी राजबली ने बताया कि राजीव रंजन से अंडा मांगने पर नहीं दिया और बेवजह गाली-गलौज करने लगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। मामला धीरे-धीरे तुल पकड़ लिया। आवेश में मैंने राजीव रंजन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गया। हालांकि राजीव रंजन ने भी राजबली पर हमला किया, जिससे दोनों जख्मी हो गए। घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को छुड़ाया। इसके बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया। फिलहाल घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई है। सूचना पर नगर थाना की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/Zlst4rP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply