औरंगाबाद शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार स्थित रामाबांध सोमरू बिगहा मोहल्ले का है, जहां अज्ञात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि चोरों ने घने कुहासे का फायदा उठाते हुए इस वारदात को अंजाम दिया, जिससे किसी को भनक तक नहीं लगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त मोहल्ला निवासी शिव शंकर विश्वकर्मा अपने घर को बंद कर श्राद्ध कर्म में शामिल होने गांव गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके मकान को निशाना बनाया। चोरों ने सबसे पहले मेन गेट का ताला तोड़ा और फिर घर के अंदर घुसकर अलग-अलग कमरों में रखे अलमारी, बक्सा और अटैची को तोड़ डाला। इसके बाद चोरों ने घर में रखे लगभग 15 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और करीब 60 हजार रुपए नगद चोरी कर लिए। पड़ोसियों ने मेन गेट का टूटा ताला देखा, तब चोरी की हुई जानकारी बुधवार की सुबह जब पड़ोसियों ने शिव शंकर विश्वकर्मा के घर का मेन गेट खुला और ताला टूटा हुआ देखा, तो उन्हें संदेह हुआ। इसके बाद पड़ोसियों ने तुरंत गृहस्वामी को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही शिव शंकर विश्वकर्मा अपने शहर स्थित आवास पहुंचे। घर के अंदर का नजारा देख वे हैरान रह गए। सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। गोदरेज अलमारी, बक्सा और अटैची के ताले तोड़कर चोरों ने कीमती सामान निकाल लिया था। गृहस्वामी ने बताया कि चोरी गए आभूषण उनकी बहू के थे, जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी जा रही है। इसके अलावा घर में रखे 60 हजार रुपए नकद भी गायब थे। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कराया मामला शिव शंकर विश्वकर्मा ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि माली थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में उनका पैतृक घर है। मंगलवार को वे अपनी पत्नी के साथ श्राद्ध कर्म में शामिल होने गांव गए थे और रात वहीं रुक गए थे। दोनों के गांव चले जाने के बाद घर पूरी तरह बंद था, जिसका फायदा चोरों ने उठाया। इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है। जांच के बाद दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है और पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग उठने लगी है।
https://ift.tt/gWPTofi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply