औरंगाबाद में मदनपुर थाना क्षेत्र के घोरहत मोड़ के पास एनएच-19 पर शनिवार की रात सड़क दुर्घटना हुआ। इसमें एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मदनपुर पासवान मुहल्ला निवासी परशुराम पासवान के 40 साल के बेटे प्रमोद पासवान के रूप में की गई है। वह किसी काम से सड़क पार कर रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना फैलते ही स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों को चार लाख रुपए मुआवजे के साथ सरकारी योजनाओं का फायदा देने की मांग की। रोड जाम के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना मिलने पर बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य, सीओ मो. अकबर हुसैन और थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। मुआवजे की राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और मुआवजे की राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम हटाया गया। इस दौरान एसआई सुरेंद्र कुमार, अजय पासवान सहित पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा। मृतक प्रमोद पासवान अत्यंत ही निर्धन परिवार से था। वह किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। फरवरी महीने में उसकी बड़ी बेटी की शादी होने वाली थी। वह अपनी बड़ी बेटी की शादी की तैयारी में जुटा था।
https://ift.tt/6OrHvLh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply